शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

LIVE & LET LIVE

दीपावली आ रही है ,सभी लोग पटाखों को लेकर उत्साहित होंगे /परन्तु आप यह जानकर शायद आश्चर्य चकित होंगे कि  हमारे द्वारा पटाखे फोड़ने से करोड़ों सूक्ष्म जीवों की अनायास ही तड़प तड़प कर मौत हो जाती है क्योंकि वो पटाखों की आग से झुलस कर दम तोड़ देते हैं /जीव आत्मा सबका समान है बस रूप (शरीर) सबके अलग हैं /अतः मैं आप सबसे मानवीय आधार पर दीपावली पर,पटाखे और फुलझड़ियों  की जगह गरीबों को एक वक्त के भोजन कराने तथा अपने अपने वृद्ध परिजनों को ख़ुशी देने हेतु  अनुरोध करता हूँ / शुभ रात्रि /

बुधवार, 27 अक्तूबर 2010

FOR POPULARITY ONLY-WHO IS ARUNDHATI ROY?

अरुंधती रॉय को कौन जानता था ?उनकी किताब भी तो हिन्दुस्तानी हिसाब से अनेतिक  रिश्तों की ही तो कहानी थी जिसे सिर्फ भाषा अंग्रेजी होने के कारण पुरस्कार मिल गया था /अब उसी तर्ज़ पर एक बार फिर से बे अपने आपको नायिका बनाने पर उतारू हैं ,फिर चाहे वह देशद्रोह के लायक ही क्यों न हो ?अबकी बार उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए ताकि किसी भी कीमत पर पोपुलारिटी की उनके जैसे किसी भी नागरिक की चाहत पर विराम लग सके /मीडिया को उन्हें तवज्जो नहीं देना चाहिए /

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2010

SANSKRITI SANRAKSHAN AND SANSKAR PALLAVAN ABHIYAN: BIG BOSS BIG SHAME WITH BIG DIPLOMACY

SANSKRITI SANRAKSHAN AND SANSKAR PALLAVAN ABHIYAN: BIG BOSS BIG SHAME WITH BIG DIPLOMACY: "बिग बॉस सीरियल में एक नया सितारा आया है जो पोपुलर होने और परदे के पीछे की रणनीति के अनुरूप है /फंडा है की सीरियल में मसाला डालो और इसकी रेटि..."

BIG BOSS BIG SHAME WITH BIG DIPLOMACY

बिग बॉस सीरियल में एक नया सितारा आया है जो पोपुलर होने और परदे के पीछे की रणनीति के अनुरूप है /फंडा है की सीरियल में मसाला डालो और इसकी रेटिंग INCREASE कर लो/कोई बिंद्रा नाम की बेहद रफ बोलने बाली महिला को लाया गया है जो अपना रोल बेवाकी से निभा रही है ,वाह-२ मेरे देश हर घर में इसकी चर्चा शुरू और मसाला कामयाब /
ऐसे फूहड़ सीरियलों पार रोक लगनी चाहिए /
देश के प्रसारण विभाग को संज्ञान लेकर ऐसे निर्माता लोगों पर बंदिश लगाकर कार्यवाही करनी चाहिए ऐसा मेरा मत है/

सोमवार, 18 अक्तूबर 2010

Big-Boss is a big shame ...

आज बिग बॉस सीरियल देख रहा था ,लगा कि सब लोग खाने को लेकर ही झगड़ रहे हैं /वाह वाह मेरे देश ,जहाँ खाने को लेकर बकवास को तुच्छ माना जाता है वही इस सीरियल में सबसे बड़ा टेंशन है/खली को क्या लाया गया नाचने गाने वाले अपनी अपनी शैली में सिर्फ खाने को लेकर ही चिंतित नज़र आये /बैसे भी ऐसे सीरियल हमें क्या सन्देश देना चाहते हैं ?सिर्फ घटिया तरीके से एक दूसरे  की बुराई करते करते विलासिता पूर्वक जीना /प्रत्येक द्रश्य का बच्चों और सभी पर प्रभाव तो पड़ता ही है ,जो किसी धीमे जहर से कम नहीं है /सच ही है जो संस्कारों को नस्ट करने का कारण बने ऐसे सभी विदेशी  नक़ल से पैदा हुए serials को तो प्रसारण की अनुमति ही नहीं मिलनी चाहिए /परन्तु पैसे की दौड़ में क्या अच्छा है क्या बुरा सब गौड़ होता जा रहा है /अब तो बाप भी अपनी अधनंगी बेटी को सेक्सी सुनकर फक्र महसूस करने लगे हैं /इस दिशा में क्या दशा होगी वक्त ही बताएगा /परन्तु बिग बॉस जैसे serials तो भारत जैसे देश के लिए शर्म की ही बात हैं /

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2010

CLOSING CEREMONY OF COMMONWEALTH GAMES - INDIA HAS PROVED ITS CULTURAL GREATNESS & TRADITIONS..

India is great,its traditions,diversities,unity,cultural wealth & the sprit of 'ATITHI DEVO BHAVA' entirely makes it the WHOLE.I WAS WATCHING THE CLOSING CEREMONY OF RHE 19TH  COMMONWEALTH GAMES ON TELEVISION LAST NIGHT.it was a function filled with  great gesture.

Congratulations to all.

I have proud to be an Indian.

बुधवार, 13 अक्तूबर 2010

LIFE IS A MYSTERY TO BE LIVED,NOT A PROBLEM TO BE SOLVED...

there are so many religions,cultures,thoughts & philosphies over life ..how to live?many many answers & endless discussions are there....who can conclude? is it not true that "LIFE IS A MYSTERY TO BE LIVED,NOT A PROBLEM TO BE SOLVED".
ONCE UPON A TIME I ASKED TO MY GURUDEV PARAM PUJAYA 108 ACHARYA SHRI VIDYASAGAR JI MUNIMAHARAJ (JAIN SAINT)-WHY I GOT MY LIFE? HIS REPLY WITH A SMILE WAS -YOU GOT IT SO WHY SHOUD I REPLY.
A VOICE IN KBC FROM AMITABH JI IS AWAITED ON THE TOPIC.WILL HE REPLY?

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010

STOP POLITICS ON HINDU-MUSLIMS....

अभी अभी ३०.०९.२०१० के फैसले और आम जनमानस की जागरूकता ने यह साबित कर दिया है कि राजनीति को अब सिर्फ विकास बादी होना पड़ेगा /परन्तु नेताओं को कब चैन पड़ने वाला है? सो फिर से दोनों पर राजनीति करने की नयी मसीहा  बादी पद्दति शुरू हो गयी है / परन्तु अब हिंदुस्तान का आम आदमी जग चुका है,और वो अब जान चुका है कि हिन्दू और मुस्लमान से कहीं बढकर है इंसान और इंसानियत /

सोमवार, 11 अक्तूबर 2010

HAPPY BIRTHDAY AMITABH BACHCHAN SIR.

HAPPY BIRTHDAY SIR.The Kaun Banega Crorepati is not only a show but to watch & listen a great voice with great Sanskars.The height of the Mahanayak is immesurable & so your thougts.I always criticize politicians & Actor/Actresses in my blogs ..cbjainbigstar.blogspot.com..but whenever your face comes in mind the real india blinks.Please learn Sanskars from great Bachchan Sahab...Regards.

रविवार, 10 अक्तूबर 2010

SANSKRITI SANRAKSHAN AND SANSKAR PALLAVAN ABHIYAN: GURUDEV KO VANDAN.....

SANSKRITI SANRAKSHAN AND SANSKAR PALLAVAN ABHIYAN: GURUDEV KO VANDAN.....: "आज मेरे गुरुदेव परम पूज्य आचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज का अंग्रेजी तिथि के अनुसार ६४ वां जन्मदिन है /मन श्रद्धा भाव से भर उठना स..."

GURUDEV KO VANDAN.....

आज मेरे गुरुदेव परम पूज्य आचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज का अंग्रेजी तिथि के अनुसार ६४ वां जन्मदिन है /मन श्रद्धा भाव से भर उठना स्वाभाविक है/आज के युग में वे किसी तीर्थ से कम नहीं,उनकी जीवनचर्या देख कर,उनके चरण कमलों की धूल से आशीष लेकर कोई भी इस भवसागर से पार होने की राह पा सकता है /उनके श्री चरणों में मेरा नमोस्तु ..नमोस्तु..  नमोस्तु/
वे शतायु हों ऐसी प्रभु से प्रार्थना करता हूँ /

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2010

sachin tendulkar is not a match winner...

सचिन रिकॉर्ड तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट कैरिएर में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है,परन्तु वे क्रिटिकल स्थितियों में शायद ही कभी कामयाब रहे हैं.वे विनम्र हैं,उनमें खेल भावना है लेकिन एक आक्रामकता का अभाव सा दिखाई देता है / उनके फेंस को शायद यह ठीक न लगे लेकिन उन्हें भी इसका आंकलन करना चाहिए /आज लगभग सभी रिकॉर्ड उनके नाम हैं यह हमारे लिए गौरव कि बात है, तो दूसरा आस्पेक्ट यह भी है कि लगभग २० वर्षों में हमारे देश की उन नयी प्रतिभाओं को मौका नहीं मिल सका जो शायद deserve करती थी लेकिन गुमनाम हैं /सचिन पर हमें गर्व है ,पर अब उनको सन्यास लेकर नए लोगों को आगे आने देना चाहिए तथा नयी पीढ़ी को क्रिकेट सिखाना चाहिए/
उम्मीद है की सचिन के प्रशंसकों  को मेरी यह बात गलत नहीं लगेगी /

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2010

commonwealth----wealth...wealth

commonwealth खेल समय पर अपनी पूरी छटा के साथ भारत का मान और सम्मान विश्व में फहरा रहे हैं / क्या ही अच्छा होता की अब सभी नेता और अभिनेता एक स्वर में अपने देश का गुणगान करते,पदक तालिका में दूसरे स्थान पर आने पर गौरव व्यक्त करते तो विश्व में एक सन्देश जाता कि इस देश में आलोचनाओं के बाद भी देश सर्वोपरि है.
वैसे भी इस देश कि संस्कृति इतनी महान है कि सारी विविधताओं के बाद भी सारा देश एक है /

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

MUNNI BADNAAM HUI....

मुन्नी तो बदनाम हो गई ...क्या हो गया है हमें ? रिश्तो के समाज मैं पैसों के लिए भाभीजान? और यही लोग बड़े बड़े रियलिटी SHOWS मैं समाज को प्रतिभा और हुनर का पाठ पदाते नजर आते हैं,वाह वाह बुद्धिजीवियों अब भी खामोश हो, अगर आप ही मौन हो गए तो फिर वह दिन दूर नहीं जब नाच की नौटंकी शालाएं नयी पीढ़ी का आदर्श होंगी और तब हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे ,अभी वक्त है मौन मत साधिये वर्ना तथाकथित विकृत MODERNITY हमारे सुस्थापित सामाजिक ढांचे को तहस-नहस कर आपकी विद्वता पर ही हंस रही होगी ....